Jaunpur News:रामपुर के औरा गांव में हाईटेंशन की चपेट में आने से महिला झुलसी गम्भीर, गुस्साए ग्रामीणों ने पावर हाउस का किया घेराव….
Jaunpur News:रामपुर के औरा गांव में हाईटेंशन की चपेट में आने से महिला झुलसी गम्भीर, गुस्साए ग्रामीणों ने पावर हाउस का किया घेराव….
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के औंरा गांव में बिजली की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। महिला की झुलसने से गुस्साएं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में रामपुर विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा मचाते हुए उपकेंद्र को बंद करवा दिया। जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पुलिस भी ग्रामीणों को शांत करने में जुटी हुई है।
रामपुर थाना क्षेत्र के औंरा गांव में 60 वर्षीय महिला गुलाबी देवी अपने खेत में सिंचाई के लिए फैलाई गई प्लास्टिक पाइप को निकालने गुरुवार को 11:30 बजे सुबह पहुंची थी। पाइप को निकालते निकालते 11000 हाई टेंशन तार के नीचे पहुंच गई। बताते हैं कि यह तार इतना नीचे लटक रहा था कि किसी का भी सिर अथवा शरीर उसे छू सकता था लेकिन महिला समझ नहीं पाई और वह पाइप को उठाते हुए जैसे खड़ी हुई 11000 की प्रवाहित बिजली करेंट की चपेट में आ गई। इसके बाद वह झुलसने लगी परिवार के और लोग खेत में काम कर रहे थे किसी तरह महिला को हाईटेंशन तार की चपेट से बाहर निकाला तब तक महिला 80% झूलस चुकी थी।
परिजनों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। बिजली विभाग के लापरवाही से गुस्साएं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह के नेतृत्व में 50 की संख्या लोग 12:30 बजे रामपुर विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए उपकेंद्र से विद्युतकर्मी भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने एक विद्युत उपकेंद्रकर्मी को पकड़कर समुचे उपकेंद्र को बंद करवा दिया। उपकेंद्र बंद होते ही बरसात ही सरेरी रामपुर फीडर समेत सैकड़ो गांव की बिजली ठप हो गई है। बिजली बंद होते ही हंगामा की सूचना रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय को मिली उन्होंने तुरंत फोर्स के साथ उपकेंद्र पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए उनको समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन पौने दो बजे तक हंगामा करने वाले ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर डटकर मौके पर जेई एसडीओ को बुलाने की मांग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष मनोज पांडेय हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही है। जिसको लेकर विद्युत उपकेंद्र पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह ने बताया कि हाई टेंशन तार को ऊपर कराने के लिए कई बार एसडीओ जेई को लिखित शिकायत दिया गया है लेकिन लापरवाह विद्युत कर्मी आज तक तार को नहीं सही कराया बल्कि हादसे होने का इंतजार कर रहे थे। जब तक दोनों अधिकारी नहीं आ जाते तब तक विद्युत बहाल नहीं होगा।
Eu acredito que todas as idéias que você apresentou para sua postagem são realmente convincentes e certamente funcionarão. No entanto, as postagens são muito curtas para novatos. Você pode, por favor, alongá-las um pouco nas próximas vezes. Obrigado pela postagem