Jaunpur News:रामपुर नवागत थानाध्यक्ष को मिली चुनौती भरा थाना, करोड़ो की चोरी का नही हो सका है खुलासा

रामपुर नवागत थानाध्यक्ष को मिली चुनौती भरा थाना, करोड़ो की चोरी का नही हो सका है खुलासा
जौनपुर। जिले के रामपुर थाना के कार्यवाहक थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला का तबादला खुटहन थाने पर कर दिया गया। बदलापुर से देवानंद रजक को रामपुर का थाना प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी देवानंद के लिए रामपुर थाना कम चुनौती पूर्ण नहीं होगा। 22 लाख रुपए नगद एवं करीब दो करोड रुपए की जेवरात के चोरी के मामले में खुलासा करने के लिए श्री प्रकाश शुक्ला को रामपुर थाने पर कार्यवाहक थाना अध्यक्ष के रूप में तैनाती मिली लेकिन चोरी का खुलासा वर्तमान समय तक नहीं कर पाए माना जा रहा है इसी कारण से उन्हें रामपुर से हटाकर एसएसआई बना दिया गया। जिसकी चर्चा रामपुर थाने की पुलिस कर्मियों से लेकर आम जनता में तेजी के साथ हो रही है।
आपको बता दें कि रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भदोही की पूर्व सपा विधायक मधुबाला पासी के आवास से बीते चार नवंबर 2024 दिन रविवार की रात 1.75 करोड़ के जेवरात और 22 लाख रुपए रहस्यमय तरीके से दरवाजा एवं खिड़की तोड़कर चोरी हो गए। चोर किचन की खिड़की ग्रिल को तोड़कर घर के अंदर घुसे थे। इसके बाद तिजोरी और लोहे की अलमारी में रखे जेवरात और कैश चोरी कर गायब हो गए। जिस वक्त चोरी हुई उस समय पूर्व विधायक मधुबाला पासी अपने रेलवे में तैनात आईएएस पति के यहां दिल्ली में थीं। चोरी की खुलासा करने के लिए पुलिस हाथ पांव मार रही थी लेकिन चोरी का खुलासा नहीं हो पाया जिसके कारण तत्कालीन थानाध्यक्ष मनोज पांडेय को हटाकर तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर श्री प्रकाश शुक्ला को कार्यवाहक थाना अध्यक्ष के रूप में तैनाती दी गई। लेकिन वह भी ढाक के तीन पात साबित हुए और समय बीतता गया लेकिन चोरी का खुलासा नहीं हो सका। खुलासा नहीं होने के चलते रेलवे में तैनात विधायक मधुबाला पासी के पति कई बार पुलिस अधीक्षक जौनपुर से लेकर पुलिस महानिदेशक तक शिकायत कर चुके हैं। अब एक बार फिर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए रामपुर के कार्यवाहक थानाध्यक्ष श्री प्रकाश शुक्ला को खुटहन थाने पर भेज कर बदलापुर में क्राइम ब्रांच के प्रभारी रहे देवानंद रजक को नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। अब देखना है कि देवानंद रजक करोड़ों रुपए की चोरी का खुलासा कर पाते हैं अथवा वह भी हवा हवाई थानाध्यक्ष के रूप में काम करते हुए रुखसत कर दिए जाएंगे।