Jaunpur News:रामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: तीन महीने से लापता किशोर को सकुशल किया बरामद, परिवार में लौटाई खुशियां

रामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: तीन महीने से लापता किशोर को सकुशल किया बरामद, परिवार में लौटाई खुशियां

जौनपुर। जनपद जौनपुर की रामपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे जनता की सुरक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। करीब तीन महीने से लापता 17 वर्षीय किशोर को पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद भदोही जनपद से सकुशल बरामद कर लिया है। इस सराहनीय कार्य के बाद परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और पूरे क्षेत्र में रामपुर पुलिस की तारीफ हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिलेश प्रजापति उर्फ विनय, पुत्र राजेश प्रजापति, निवासी ग्राम उत्तर पट्टी, थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर, अप्रैल 2025 से लापता था। इस संबंध में थाना रामपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 115/25 धारा 137 (2) बी एन एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार जांच की। संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। इसी दौरान 22 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1:00 बजे, विश्वसनीय सूचना पर पुलिस टीम ने धौरहरा पुल, भदोही से किशोर को सकुशल बरामद कर लिया।

✔️ बरामदगी टीम में शामिल रहे ये जांबाज़ पुलिसकर्मी:

  • प्रभारी निरीक्षक – देवानंद रजक
  • उप निरीक्षक – अजय कुमार शर्मा
  • उपनिरीक्षक – रामाश्रय कुशवाहा
  • हेड कांस्टेबल – अनिरुद्ध प्रसाद सिंह
  • कांस्टेबल – सुरेश यादव, विनोद यादव, सोनू यादव, अमित कुमार, अमरनाथ यादव
  • सहयोग – एसओजी टीम, जौनपुर

इस कार्य की सराहना करते हुए आम जनता ने रामपुर पुलिस को धन्यवाद दिया है। परिजनों ने कहा कि पुलिस ने उन्हें वो लौटा दिया जिसकी उम्मीद टूट चुकी थी।

👉 Hind24TV ऐसे पुलिस अधिकारियों को सलाम करता है, जो दिन-रात जनता की सेवा में लगे हैं।


About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update