Jaunpur News:रामपुर पुलिस टीम ने तलवार से केक काटने वाले युवक को तलवार के साथ किया गिरफ्तार

जौनपुर। रामपुर पुलिस टीम ने तलवार से केक काटने वाले युवक को तलवार के साथ किया गिरफ्तार-
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मडियाहू के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष रामपुर श्री चन्दन कुमार राय के कुशल निर्देशन में चौकी प्रभारी जमालापुर उ0नि0 श्री कश्यप कुमार सिंह मय हमराह द्वारा दिनांक 25.08.2023 को तलवार से केक काटने वाले मो0 अयान पुत्र इकबाल इद्रीश निवासी जवंसीपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर हाल पता ग्राम औरा थाना रामपुर जौनपुर को कुम्भापुर गेट के पास से एक तलवार के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-159/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1-मो0 अयान पुत्र इकबाल इद्रीश निवासी जवंसीपुर थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर हाल पता ग्राम औरा थाना रामपुर जौनपुर।