- रामपुर पुलिस ने अपहरण करने वाले एक युवक को किया गिरफ्तार
Jaunpur: रामपुर पुलिस ने अपहरण करने वाले एक युवक को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक कुछ दिनों से एक नाबालिक लड़की को भागकर अपहरण कर गुजरात लेकर चला गया था। जिसके विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज है।
रामपुर थाना क्षेत्र के सेमुही डीह गांव निवासी राहुल गौतम पुत्र अलदन गौतम बीते 15 अप्रैल को एक गांव के नाबालिक लड़की का अपहरण कर गुजरात भाग ले गया था इसके बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश करना शुरू कर दिया था। शुक्रवार की सुबह रामपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर देवानंद रजक को मुखबिर से सूचना मिली कि अपहरण कर्ता युवक लड़की को रामपुर थाना क्षेत्र में ले आया है और कहीं दूसरे जगह ठिकाने लगाने की फिराक में पड़ा हुआ है मुखबिर ने यह भी बताया कि अभी बरसठी तिराहे पर आकर दोनों बस पकड़ कर कहीं जाने की फिराक में है जिसके बाद इंस्पेक्टर के निगहबानी में सब इंस्पेक्टर रामानुज मिश्रा ने फोर्स के साथ पहुंचकर बरसठी तिराहे पर वाहन चेकिंग के बहाने रैकी करना शुरू किया जिसके थोड़ी देर बाद युवक लड़की के साथ आते हुए दिखाई पड़ा तो पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को कारण बताते हुए गिरफ्तार कर लिया। और लिखा पड़ी के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया है।

