Jaunpur News:रामपुर पुलिस ने 11 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंपे, कुल कीमत ₹1.90 लाख

रामपुर पुलिस ने 11 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर स्वामियों को सौंपे, कुल कीमत ₹1.90 लाख
रामपुर (जौनपुर), 16 अगस्त। थाना रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने विभिन्न कंपनियों के 11 गुमशुदा मोबाइल फोन, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹1,90,000 बताई जा रही है, CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोन आज संबंधित स्वामियों को सुपुर्द किए गए।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। इस अभियान का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर के कुशल नेतृत्व में किया गया।
बरामद मोबाइल निम्न व्यक्तियों को लौटाए गए:
- सुमिला देवी, विवेक यादव – ग्राम मई, थाना रामपुर
- रीता सिंह – ग्राम पुरेदयाल, थाना सुरेरी
- एहसान, श्यामलाल पटेल, समरजीत गौतम, हरिलाल भारती, अजय गौतम, अरशद – थाना रामपुर क्षेत्र
- विकास यादव – ग्राम मर्यादपट्टी, थाना भदोही
- विकास यादव – ग्राम पलियामाफी, थाना फूलपुर, आजमगढ़
मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी संजय पाण्डेय, आरक्षी राम सिया एवं आरक्षी अनूप प्रसाद शामिल रहे।
जनहित में की गई इस प्रभावशाली कार्यवाही से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ी है।