Jaunpur News:रामपुर प्रभारी निरीक्षक ने किया पैदल मार्च,शांति व्यवस्था और सद्भाव बनाने की किया अपील

- प्रभारी निरीक्षक ने किया पैदल मार्च,शांति व्यवस्था और सद्भाव बनाने की किया अपील
जौनपुर। संसद से वक्फ संशोधन बिल पास होने के उपरांत गुरुवार को रामपुर थाना पुलिस ने कस्बा में शांत व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल मार्च कर किया इस दौरान पुलिस बलवा नियंत्रण साधन से सुसज्जित रहे।
रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक के नेतृत्व में नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु चक्रमण किया गया। इस दौरान बलवा नियंत्रण साधन से जवान लैस रहे। नगर के मुख्य मार्ग, बाजार की सड़क पर भारी पुलिस बल देख लोग घबरा गये। एक दूसरे से अनहोनी होने की बात करते रहे। लेकिन जब बिल के बाबत सुरक्षा व्यवस्था की बात सामने आया तो लोगों ने राहत की सांस ली।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया बलवा ड्रील का अभ्यास किया गया तथा लोगो में कानून के प्रति विश्वास उत्पन्न कराने व अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियो में भय उत्पन्न कराने के उद्देश्य से रामपुर प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक व अन्य उप निरीक्षक के साथ पुलिस बल के साथ पैदल चक्रमण किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस दौरान लोगो से कानून व्यवस्था के पालन करने की अपील किया गया है।