Jaunpur News:रामपुर ब्लॉक में धनंजय सिंह की एंट्री से गरमाई सियासत, अमित सिंह टाटा को दिया समर्थन

oplus_0

रामपुर ब्लॉक में धनंजय सिंह की एंट्री से गरमाई सियासत, अमित सिंह टाटा को दिया समर्थन

रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह

रामपुर (जौनपुर) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जौनपुर जिले के रामपुर ब्लॉक की राजनीति उस समय अचानक गरमा गई जब पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने ब्लॉक प्रमुख पद के भावी प्रत्याशी अमित सिंह टाटा के समर्थन में सार्वजनिक मंच से अपील कर दी। इस घोषणा के साथ ही जहां क्षेत्र में चुनावी हलचल तेज हो गई, वहीं हर वर्ग के युवा सड़कों पर उतर आए।

रामपुर ब्लॉक के सीठुपुर गांव निवासी और वाराणसी में अधिवक्ता रहे अमित सिंह टाटा बीते कुछ महीनों से राजनीति में सक्रिय हैं। वह आगामी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपने दावेदारी को लेकर क्षेत्र के प्रधानों और बीडीसी सदस्यों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। हालांकि, अब तक युवाओं से उन्हें अपेक्षित समर्थन नहीं मिल रहा था। लेकिन 15 अगस्त को तस्वीर पूरी तरह बदल गई।

स्वतंत्रता दिवस पर धनुहां बाजार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पहुंचते ही माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। जैसे ही मंच से धनंजय सिंह ने अमित सिंह टाटा को “छोटा भाई” बताते हुए सभी से उनका सहयोग करने की अपील की, “अमित-धनंजय जिंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। सैकड़ों युवाओं की भीड़ ने कार्यक्रम को जनसमर्थन की रैली में तब्दील कर दिया।

इस मौके पर पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा,
“पेड़ चाहे जितना भी बड़ा हो जाए, जब उस पर फल आता है तो वह झुक जाता है। जो झुकता नहीं, वह टूट जाता है।”
सूत्रों की मानें तो यह इशारा पुराने राजनीतिक समीकरणों से मोहभंग और नए नेतृत्व को उभारने की रणनीति का हिस्सा है।

इसके बाद धनंजय सिंह अपने काफिले के साथ सेहरा गांव पहुंचे, जहां वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश सिंह से मुलाकात की। दिनेश सिंह को रामपुर ब्लॉक में एक प्रमुख बनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

वहीं दूसरी ओर, अमित सिंह टाटा की लगातार छ: काली फार्च्यूनर व स्कॉर्पियो में क्षेत्रीय भ्रमण और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती ने पहले से ही लोगों का ध्यान खींचा हुआ था। अब पूर्व सांसद का समर्थन मिलने के बाद यह स्पष्ट संकेत है कि अमित सिंह टाटा आगामी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए धनंजय सिंह के पसंदीदा उम्मीदवार बन चुके हैं।

चुनावी बिगुल बज चुका है
पूर्व सांसद के समर्थन से यह स्पष्ट हो गया है कि रामपुर ब्लॉक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति शुरू हो चुकी है। अब देखना यह है कि विपक्षी खेमा इस राजनीतिक समीकरण का क्या जवाब देता है।
इस मौके पर डॉ.जेपी सिंह,शरद उपाध्याय,सरदार सिंह(चंचल)जितेन्द्र कुमार पांडेय, रामसजीवन मिश्रा, राकेश उपाध्याय, बड़ेलाल पटेल प्रधान, मान सिंह पटेल,नन्दलाल पटेल, मनोज कुमार सिंह, संजय सिंह, राजन सिंह, दाऊद, अलाउद्दीन पूर्व प्रधान, विक्कू सिंह, विजय सिंह डब्लू,लोलारख सिंह, पवन सिंह, प्रियांशू सिंह, रिशु सिंह, आशीष सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update