रामपुर में ट्रक ने दो बार मारी कार को टक्कर, बाल-बाल बचे पति-पत्नी, चालक को मामूली चोट
जौनपुर :रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गांव में ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया। कार में सवार तीन लोग बाल बाल बच गए जबकि चालक को मामूली चोटे आई। ग्रामीणों के घेराबंदी के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके पर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
सुरेरी थाना के परमालपुर का निवासी राहुल पांडेय अपनी पत्नी जूली पांडेय को लेकर दवा करने के लिए रैनाल्ट ट्रीबर कार से जौनपुर जा रहे थे। रामपुर बाजार के थोड़ा आगे एक ट्रक चालक ने कार में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार का दाहिना दोनों गेट चिपटा हो गया। इसके बाद कार चालक ने भाग रहे ट्रक का पीछा करते हुए गंधौना मोड़ के पास पहुंचकर ओवरटेक कर आगे निकला तो इसके बाद एक बार फिर ट्रक चालक में कार में दोबारा टक्कर मार दिया। टक्कर से कार चालक अंकित सरोज को मामूली चोटे आई। ग्रामीणों से घिरा देखकर ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर जमालपुर चौकी प्रभारी सुरेश सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे तब तक कार मालिक ट्रक के साथ खड़ा हुआ था इसके बाद पुलिस ने पूछताछ किया लेकिन ट्रक चालक नहीं मिल सका है। समाचार लिखे जाने तक चौकी प्रभारी मौके पर रहकर कार मलिक के द्वारा आगे की कार्रवाई का इंतजार कर रहे थे।
मेरा उद्देश्य है आपको ऐसी उपयोगी और प्रेरक सामग्री देना, जो आपके जीवन को नई दिशा दे। साथ ही, यह मंच आपकी आवाज़ को बुलंद करने का माध्यम है — जहाँ आपको मिलेंगी ताज़ा खबरें, रोजगार और शिक्षा से जुड़ी जानकारी, और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर पर सार्थक चर्चाएँ।