रामपुर थाना क्षेत्र में युवक ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर की आत्महत्या, गांव में शोक की लहर
जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरापट्टी (चैनपुर) गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने नीम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सूरज उर्फ भीम चौहान (30 वर्ष) पुत्र जटाशंकर चौहान निवासी गोरापट्टी (चैनपुर) के रूप में हुई है। बताया गया कि सूरज सधीरनगंज बाजार में पान की दुकान चलाता था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह दुकान पर सामान लगाकर पिता से यह कहकर घर के लिए निकला कि वह नहाने-खाने जा रहा है।
दोपहर करीब 2 बजे गांव का ही एक व्यक्ति सरसों की भराई करने के लिए गांव के बगीचे में गया, जहां उसने देखा कि सूरज उर्फ भीम नीम के पेड़ की डाल पर दुपट्टे के सहारे झूल रहा है। उसने तत्काल इसकी सूचना मृतक के पिता जटाशंकर चौहान को दी। खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि नीम के पेड़ की डाल पर दुपट्टे के सहारे एक 30 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला था, जिसकी पहचान गांव के ही सूरज उर्फ भीम चौहान के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मृतक के पिता जटाशंकर चौहान ने बताया कि सूरज की पत्नी करीब डेढ़ वर्ष पहले रक्षा बंधन के अवसर पर मायके गई थी, इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। सूरज के दो छोटे बच्चे हैं—बड़ी बेटी अंशिका (8 वर्ष) और बेटा कल्लू (6 वर्ष)। मां के पहले ही अलग हो जाने और अब पिता की मौत से दोनों मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार सूरज उर्फ भीम स्वभाव से बेहद सरल और मिलनसार था। उसकी असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और हर आंख नम है।


