Jaunpur News:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित किया गया मकर संक्रांति उत्सव

Jaunpur News:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित किया गया मकर संक्रांति उत्सव

रिपोर्ट–अमित पांडेय

मछलीशहर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित मकर संक्रांति उत्सव में काशी प्रांत के प्रचारक रमेश जी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रखर राष्ट्रभक्ति सारी समस्याओं का समाधान है, जब समाज संगठित होता है समरस होता है तो निश्चित रूप से समाज सर्वांगिण विकास की ओर अग्रसर होता है, समाज को संगठित करने की प्रेरणा का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र है । 14 वर्षों के वनवास काल में श्रीराम चंद्र जी किसी चक्रवर्ती सम्राट के पास नहीं गये संगठन किया तो वन में रहने वाले वनवासीयों का, शोषितों का और आततायी रावण का वध किया । वन में माता सबरी के पास गये, गिद्धराज जटायु को मुखाग्नी दी, निशादराज गुह को गले लगाया । मकर संक्रांति का पर्व विपरीत गुणों को एक में मिलाकर समरस करने का पर्व है । समता ममता समानता का पर्व है। संघ भी संगठन के माध्यम से व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है जिसका प्रमाण श्रीरामजन्मभूमी पर हो रहे रामलला के बाल विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भ गृह में उपस्थित संघ के शीर्ष नेतृत्व की उपस्थिति बताता है । उत्सव में मछलीशहर के जिला प्रचारक प्रभात जी, संघचालक रमापति , उमेश, संतोष आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update