Jaunpur News:लाइनमैन की मौत पर आक्रोशित हुए ग्रामीण किया चक्का जाम का प्रयास
रिपोर्ट–अमित पांडेय
महराजगंज /जौनपुर।स्थानीय क्षेत्र के राजाबाजार फीडर पर तैनात लाइनमैन बिजली ठीक करते समय 11000 वोल्ट के करंट के चपेट में आ जाने से बुरी तरह झुलस गया था । जिसका इलाज वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर में हो रहा था जहां आज मृत्यु हो गई । मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम क्षेत्र जनों में शोक की लहर दौड़ गई।

बगौझर निवासी राजू शर्मा (40) महराजगंज पावर हाउस संविदा पर लाइनमैन पद पर कार्यरत थे। वही अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र अमन (14) अजय (12) को बेसहारा छोड़ गए। वहीं विभाग द्वारा कोई भी हाल-चाल लेने नहीं पहुंचा शव को गांव पहुंचने से पहले पावर हाउस पर रखकर ग्रामीणों ने चक्का जाम का प्रयास किया। वही मौके पर पहुंचे एसडीम अर्चना ओझा विधायक रमेश मिश्रा ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर पारिवारिक लाभ, एक बीघा जमीन पट्टा,बिजली विभाग से बीमा, दिलाने के आश्वासन पर जाम समाप्त किया।
