Jaunpur News:लाभार्थियों ने हवन पूजन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु का किया कामना
लाभार्थियों ने हवन पूजन कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु का किया कामना
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल जलालपुर के तत्वावधान में शक्तिकेंद्र स्तर पर कार्यकर्ताओं एवम् लाभार्थियों द्वारा मंदिरों की साफ सफाई कर प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवम् उनके दीर्घायु के लिए हवन पूजन किया गया।
इसी क्रम में शक्तिकेंद्र महिमापुर के बीबनमऊ स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पीएम आवास योजना,आयुष्मान योजना,पीएम स्वनिधि सम्मान योजना के लाभार्थियों एवम् कार्यकर्ताओं द्वारा विधि विधान से हवन पूजन कर प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवम् उनके दीर्घायु होने की कामना किया गया, तत्पश्चात उपस्थित जनों द्वारा प्रसाद वितरण कर सभी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं प्रेषित किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री डा अजय कुमार सिंह,जटाशंकर सिंह,मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह,शक्तिकेंद्र संयोजक सुशील निषाद,बूथ अध्यक्ष विनीत मिश्रा,किशन सिंह एवम् विभू सिंह,विवेक वर्मा, सुनील मौर्या, रणजीत सरोज,अर्जुन सरोज,संजय सरोज, रामपलट निषाद,अमरराज निषाद और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।