Jaunpur News:वाराणसी क्षेत्रीय अध्यक्ष का माड़ियाहूं में हुआ जोरदार स्वागत

- वाराणसी क्षेत्रीय अध्यक्ष का माड़ियाहूं में हुआ जोरदार स्वागत
Jaunpur News;मड़ियाहू अपना दल (एस) जिला कार्यालय में मछली शहर जिला यिकाई की मासिक बैठक सम्पन हुआ।मुख्य अतिथि वाराणसी क्षत्रीय अध्यक्ष डा.नरेन्द्र पटेल का कार्यकर्ताओं ने माला पहनाक जोरदार स्वागत किया।
डा.नरेन्द्र पटेल ने जिला यिकाई मछली शहर सगठन का समीक्षा किया और कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करें।
और गांव में चौपाल लगाकर बहन अनुप्रिया पटेल के विचारों को बताकर पार्टी का सदस्य बनाये।राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी ने सभी जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने वाले सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में संघठन को मजबूत कर तैयारी करें।
राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने कहा हम अपना दल (एस) प्रदेश की तीसरे नम्बर की पार्टी है।सभी लोग संगठन को जोन, सेक्टर और बूथ स्तर तक गठन मजबूत करें।और बहन अनुप्रिया पटेल के हाथों कर और मजबूत करे।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल व संचालन योगेंद्र पटेल ने किया।
बैठक में राजनाथ पटेल,जिला पचायत सदस्य ललई सरोज,राकेश पटेल,सुनीता वर्मा,राजनाथ पटेल,उदय प्रताप पटेल,राम उजागीर मौर्या,चन्द्रशेखर पटेल,राजेश तिवारी,संजू पटेल,सरोजा पटेल,मनीष यादव,तूफानी पटेल,सोनू सिंह,जमील शेख,रवि पटेल,सुधाकर पटेल,नितेश पाठक, आशीष पटेल,सभाजीत पटेल,भोला सरोज,कमलेश सरोज,दया पटेल,मुक्तेश्वर पटेल,रवि गुप्ता,ऋषि जायसवाल साहित बैठक सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।