Jaunpur News:वाल्थर पब्लिक स्कूल में 700 बच्चों को मुफ्त पुस्तकें व बैग एवं ड्रेस वितरण किया गया

वाल्थर पब्लिक स्कूल में 700 बच्चों को मुफ्त पुस्तकें व बैग एवं ड्रेस वितरण किया गया
वाल्थर पब्लिक स्कूल मई रामपुर में बच्चों और अभिभावकों को बुलाकर उन्हें पुस्तकें,व बैग एवं ड्रेस उपलब्ध कराई गईं।
जौनपुर जिले के रामपुर विकास खंड में नगर पंचायत रामपुर मई स्थित वाल्थर पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि योगेंद्र राय(काका)मैनेजिंग डायरेक्टर काका ओवरसीज भदोही उनके उपस्थित में एल केजी से 5क्लास तक के 700 बच्चे व बच्चियो को मुफ्त पुस्तकें व बैग एवं ड्रेस वितरण किया गया । मुफ्त पुस्तकें व बैग एवं ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए।
वाल्थर पब्लिक स्कूल के मैनेजर श्री शिव सागर तिवारी ने आए हुए सभी लोगों का अभिनन्दन एवम् स्वागत किया
इस मौके पर लोलारक नाथ तिवारी, दीनानाथ तिवारी, रत्नेश तिवारी, श्यामधर मिश्र प्रधान, आद्याप्रसाद गिरी, छेदीलाल जायसवाल, कृष्णानंद पांडे, मकसूद अहमद, रमेश दुबे मंडल महामंत्री रामपुर, आशुतोष दुबे विश्व हिंदू परिषद मछली शहर, मनीष जायसवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष रामपुर रहे।