Jaunpur News:वाल्थर पीजी कॉलेज के प्रबंधक के बड़े भाई का निधन,शोक में कालेज बंद
- वाल्थर पीजी कॉलेज के प्रबंधक के बड़े भाई का निधन,शोक में कालेज बंद।
जौनपुर। नगर पंचायत रामपुर के बाल्थर पीजी कॉलेज के मैनेजर शिवसागर तिवारी के बड़े भाई समाजसेवी रामसागर तिवारी 86 वर्ष का बुधवार की रात में निधन हो जाने के शोक में कालेज बंद रहा।
बता दे नगर पंचायत रामपुर के धनुहा निवासी समाजसेवी रामसागर तिवारी 86 का निधन की खबर सुनकर आसपास के लोगों द्वारा शोक जताने वालों का तांता लगा रहा। बाल्थर पीजी कॉलेज के मैनेजर शिवसागर तिवारी के आदेश पर कालेज को बंद रखा गया।