Jaunpur News:विकसित भारत संकल्प यात्रा में विकास की गारंटी–यादवेंद्र प्रताप

Jaunpur News:विकसित भारत संकल्प यात्रा में विकास की गारंटी–यादवेंद्र प्रताप
रिपोर्ट–अमित पांडेय
जौनपुर।महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत तुरकौली ग्राम सभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम हुआ संपन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महराजगंज मंडल अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह लवकुश ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास की गारंटी की यात्रा है। जहां हर वर्ग हर जाति हर धर्म हर मजहब के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि हम विकास के बलबूते हर जगह अपना परचम लहराएंगे तथा उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया वही इस मौके पर ब्लॉक के सभी पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ सिंह ने किया इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण जिसमें राजेंद्र प्रसाद मिश्र, संजय सिंह, विनोद तिवारी, राजेंद्र शर्मा, शशिकांत तिवारी, महेंद्र सरोज, कृष्ण चौहान तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।