Jaunpur News:विकास कार्यों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात
विकास कार्यों को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री से की मुलाकात
रिपोर्ट–विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।नगर के विकास हेतु भाजपा नेता आलोक गुप्ता पिंटू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर नगर की जनसमस्याओं को अवगत कराया।
शुक्रवार को लखनऊ स्थित नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के आवास पर पहुंचे मुंगरा बादशाहपुर नगर के प्रतिनिधि मंडल आलोक गुप्ता पिंटू व इंजी. उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि नगर मुंगरा बादशाहपुर जिले की दूसरी बड़ी नगर पालिका होने के साथ ही एक अग्रणी व्यावसायिक केंद्र है। नगर का विस्तार होने के कारण कई गांव नगर में शामिल हुए हैं, ऐसे में नगर के विभिन्न वार्डों में सड़क, नाली , स्ट्रीट लाइट, तालाब व छठ घाट का सुंदरीकरण एवं नगर में इको फ्रेंडली पार्क व खेल स्टेडियम समेत सामुदायिक शौचालय जैसे विकास कार्यों की अत्यंत आवश्यकता है। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने सभी मांगों को जनहित में देखते हुए जल्द से जल्द शासन करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मछली शहर चेयरमैन संजय जायसवाल, प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू व इंजी. उमाशंकर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।