Jaunpur News:विद्यालय प्रमुख समिति समेत ग्राम प्रधान ने विद्यालय का किया निरीक्षण।

विद्यालय प्रमुख समिति समेत ग्राम प्रधान ने विद्यालय का किया निरीक्षण।
प्रोजेक्टर, स्मार्ट टीवी, शुद्ध पेयजल, एम डी एम , शौचालय, आदि का किया निरीक्षण।
इस विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था देखकर अन्य विद्यालयों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए – धीरेन्द्र सिंह।
रिपोर्ट-विक्की गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। स्थानीय विकास क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय रामनगर में गुरुवार को विद्यालय प्रबंध समिति, मां समूह, अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय समुदाय के द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं बाल वाटिका का निरीक्षण करने के साथ ही एक संगोष्ठी आयोजित किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान धीरेन्द्र बहादुर सिंह, विद्यालय प्रमुख समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह द्वारा विद्यालय में हरियाली युक्त स्वच्छ वातावरण, प्रोजेक्टर एवं स्मार्ट टीवी के द्वारा स्मार्ट क्लास का संचालन, आर ओ प्लांट से संचालित शुद्ध पेयजल , सभी बच्चों को बैठने के लिए डेक्स बेंच की व्यवस्था, स्वच्छ क्रियाशील शौचालय का संचालन एवं स्वच्छता पूर्ण एमडीएम का संचालन, ब्लॉक स्तर में प्रत्येक वर्ष सर्वाधिक नामांकन समेत प्रत्येक वर्ष शासन से निर्देशित सभी कार्यक्रमों में उच्च सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान करना, सात ग्राम सभा के बच्चों का नामांकन और उनके अभिभावक अपने निजी वाहन से बच्चों को विद्यालय में छोड़ने आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात् दोनों ने संतुष्टि जताई। आगे ग्राम प्रधान धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि इन्हीं सुविधाओं के चलते विद्यालय का चयन अभिनव विद्यालय एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में किया गया है। आगे श्री सिंह ने कहा कि इस विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को देखकर अन्य विद्यालयों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालय मे मौजूद सदस्यों द्वारा विद्यालय विकास में संपूर्ण सहयोग का संकल्प लिया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र सिंह, नोडल शिक्षक संकुल हंसराज सिंह, मौजी लाल गुप्त, रेखा, सावित्री , सरिता देवी समेत सभी समूहों के सदस्य गण और बच्चे मौजूद रहे।