Jaunpur News:विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Jaunpur News:विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
रिपोर्ट–अमित पांडेय
महराजगंज।भटपुरा पावर हाउस पर ओवरलोडिंग व ट्रिपिंग की समस्या को लेकर अथक प्रयास कर दस एमवीए का ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि के लिए लगवाया गया।इसके बावजूद भी समस्या जस की तस है।ऐसे में भटपुरा पावर हाउस पर महराजगंज,राजाबाजार सहित सभी फ़ीडरो पर करीब दो हफ्ते से चरमराई विद्युत आपूर्ति के खिलाफ सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणो ने पावर हाउस पर पहुंचकर हंगामा किया।ग्रामीणो ने पावर हाउस पर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि क्षेत्र में 72 घन्टे से बिजली व्यवस्था एकदम ठप्प है जहां फाल्ट और ट्रिपिंग से मुश्किलें बढ़ गई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 20 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है, बिजली आती भी है तो लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। परेशान उपभोक्ताओं की शिकायत थी की पावर हाउस पर आकर एसडीओ को फोन किया गया तो बताए की संपूर्ण समाधान दिवस पर बदलापुर आए हुए है। लेकिन जेई का फोन लगाने पर स्विच ऑफ आ रहा था और जनता का कहना था कि जेई रंजीत कुमार ड्रिंकिंग करके ड्यूटी करता है जिस पर प्रशासन से उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम संतबीर सिंह के आश्वाशन के बाद धरना समाप्त हुआ इस मौके पर सौरभ सिंह, जितेंद्र सिंह,रफीक कुरैशी,संदीप,सिद्धार्थ,सुरजीत विकास सिंह,बीडीसी डीके खान,संजय मौर्य,श्यामलाल बबलू सिंह,मनीष सिंह सहित सैकड़ो रहे।