विधवा की जमीन पर मनबढ़ो ने किया कब्जा

रिपोर्ट-निशांत सिंह

बरसठी : स्थानीय थाना क्षेत्र के टिकरी बनकट निवासी जड़ावती गिरी पत्नी स्व प्रेम नारायण गिरी नामक बुजुर्ग महिला ने गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी निजी जमीन को सरकारी जमीन बता कर पुलिस बुलाकर परेशान किया जा रहा है। थाना के सिपाहियों को गुमराह करके पड़ोसी सुरेंद्र शिव प्यारे गिरी, राजेंद्र शिव प्यारे गिरी, देवी प्रसाद गिरी, अजय राजेंद्र गिरी, विजय राजेंद्र गिरी,और राजेंद्र गिरी की पत्नी और बहू ने मिलकर घर के बगल में उसकी निजी जमीन पर खड्डा खोदकर जबरिया कब्जा कर लिया है।

विधवा के अनुसार उसके दो पुत्र है परन्तु दोनों रोजी रोटी हेतु मुंबई में रहते है जहां दोनों बेटे भयंकर आर्थिक तंगी के चलते किसी तरह अपना गुजर बसर कर रहे है।दोनो बेटे उपरोक्त दबंगई के चलते गांव आने की हिम्मत भी नहीं कर पा रहे है।क्योंकि दबंग लोग इसके पहले महिला के बड़े पुत्र को मारने की कोशिश कर चुके है। पीड़िता के अनुसार अभी दो तीन दिन पहले पड़ोसी गांव में अपने दलबल के साथ मारपीट भी कर चुके है। पीड़िता की निजी जमीन को दबंगों ने सरकारी जमीन बता कर पुलिस को भी गुमराह किया। परंतु लेखपाल ने जांच करके पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है। लेकिन इसके बाद अवैध कब्जा का भय बना हुआ है । पीड़ित के कहने पर मौके पर राजस्व टीम गई परन्तु उपरोक्त दबंगों ने विवाद कर भगा दिया । यही कार्य दूसरे दिन भी हुआ लेकिन दबंगों के आगे किसी की एक नहीं चली। घटना को लगभग डेढ़ महीने हो गए पुलिस की कानूनी मदत से शायद यह जबरजस्ती किया हुआ कब्जा हटा दिया जाएगा। इसकी भनक लगते ही विपक्षी जमीन पर कब्जा करने के बाद मुंबई चला गए थे। अब दुबारा फिर से गांव आ गए है।जिसके चलते विधवा डरी हुई है,क्योंकि कब्जे को न हटवाने के लिए जड़ा को डराया धमकाया जा रहा है।पीड़िता ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update