Jaunpur News:विश्वकर्मा जयंती समारोह में कोणार्क कंपनी ने बांटी पांच सौ साड़ियां, कंपनी परिसर में सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिले

Jaunpur News:विश्वकर्मा जयंती समारोह में कोणार्क कंपनी ने बांटी पांच सौ साड़ियां,
कंपनी परिसर में सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिले
थानागद्दी ।चंदवक थाना क्षेत्र के बरामनपुर स्थित कोणार्क सीमेंट चादर को बनाने वाली यू ए एल उत्तर प्रदेश कंपनी परिसर में आज मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करके हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कंपनी परिसर में आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया।समारोह में उपस्थित सैकड़ों लोगों के जयकारे से पांडाल गूंज उठा।प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया।इस मौके पर पांच सौ जरूरतमंदों में साड़ियां बांटी गई।प्रतिकूल मौसम में भी भींगते हुए महिलाए कंपनी पहुंचकर साड़ियां और प्रसाद प्राप्त की।
कंपनी ने क्षेत्र के 15 विद्यालयों में प्रथम और द्वितीय स्थान पाए 30 मेधावी छात्रों को स्कूल बैग स्टेशनरी टिफिन नकद धनराशि सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेधावी छात्र छात्राओं में अभिनव यादव ममता अंश सिंह मयंक सुहानी पाल अभिनव शुक्ल शौर्य साक्षी मौर्या शुभम शिवम राजभर गौरी सोनकर सोनाली गौड़ मुख्य रहे। साड़ी वितरण कार्य एवं मेंधावियो को सम्मानित करने वालो में काशी प्रांत आर एस एस के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डा एम पी सिंह पूर्व शिक्षक नेता सूर्यनाथ सिंह एवं कंपनी के जनरल मैनेजर विष्णु कुमार पांडेय रहे।संचालन मुरारी पांडेय ने किया।इस अवसर पर ए वी सिंह अंजनी मिश्र वेदप्रकाश सिंह धनंजय मिश्र अरुण कुमार सिंह कारिया सिंह दुर्गाप्रसाद सिंह सत्येंद्र सिंह जगदीश सिंह नवीन सिंह डबलू प्रधान शिवप्रताप सिंह रमेश पटेल प्रधान गुल्ली पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।