Jaunpur News:शांति एवं सौहार्द बनाए रखने को लेकर बक्शा थाना पर पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन

शांति एवं सौहार्द बनाए रखने को लेकर बक्शा थाना पर पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने नागरिकों से की संवाद, अफवाहों से बचने की अपील
जौनपुर, 18 अगस्त। जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में थाना बक्शा परिसर में सोमवार को पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर सहित थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिक, जनप्रतिनिधि, एवं विभिन्न समुदायों के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
मीटिंग का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखना था। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने उपस्थित नागरिकों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने विशेष रूप से किसी भी प्रकार की अफवाहों से सतर्क रहने और सत्यता की पुष्टि किए बिना कोई जानकारी साझा न करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, “किसी भी प्रकार की अफवाह समाज में अशांति का कारण बन सकती है। ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सतर्क रहे और प्रशासन को समय रहते सूचना दे।” उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि पुलिस विभाग हर स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बैठक में मौजूद गणमान्य लोगों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया और अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं व सुझावों को साझा किया।
इस अवसर पर बक्शा थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह, उपनिरीक्षकगण, व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। मीटिंग सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।