Jaunpur News:शिक्षा के साथ संस्कार भी बच्चों के लिए अहम: सीओ
- शिक्षा के साथ संस्कार भी बच्चों के लिए अहम: सीओ
बच्चों को यातायात व साइबर सुरक्षा को लेकर किया जागरूक
रिपोर्ट–विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। स्पेक्ट्रम, पिनाका शिक्षण संस्थान के सभागार में रविवार को यातायात व साइबर क्राइम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ गिरेंद्र सिंह, चेयरमैन कपिलमुनि उमरवैश्य व संस्थापक अजीत पांडेय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
बच्चों में शमा, प्रिया, नंदनी, लक्की, सुमन, सुजिता, शिवानी अनुष्का साक्षी, ईशानी व वैष्णवी द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मेघावी बच्चों में संदीप मौर्या, कनुप्रिया सिंह, ऋषिका त्रिपाठी, आकाश पटेल, संदीप मौर्या, प्राची पाल, आंचल, आर्या, व सोनिया पांडेय आदि मेघावियों को सीओ गिरेंद्र सिंह, डायरेक्टर शेखर आनंद पांडेय व अनुपमा पाण्डेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीओ गिरेंद्र सिंह ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार भी देना चाहिए। उन्होंने यातायात सुरक्षा एवम साइबर अपराध से बचने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कपिलमुनि ने कहा कि बच्चे शिक्षा के दम पर देश व अच्छे समाज का निर्माण करते हैं। गायक प्रेम विशाल द्वारा प्रस्तुत गीतों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। डायरेक्टर शेखर आनंद पांडेय, अनुपम पांडेय व रत्नाकर तिवारी ने संयुक्त रूप से सम्मानित करते हुए अगुंतको के प्रति आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत पांडेय तथा संचालन रत्नाकर तिवारी व अनुपम पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रमोद दुबे, कन्हैया लाल यादव,सुरेंद्र पांडेय, उमाशंकर चौरसिया, राकेश सिंह, राकेश मिश्रा, अनिल पांडेय, मनीष, दीपक, अभिनव, जय सिंह, किशन, केएन व घनश्याम केशरी आदि मौजूद रहे।