Jaunpur News:श्री रघुवर धाम हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का होगा आयोजन
Jaunpur News:श्री रघुवर धाम हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का होगा आयोजन
रिपोर्ट–अमित पांडेय
बंधवा जौनपुर।क्षेत्र के रामगढ़ गोगावल बंधवा बाजार मछलीशहर में श्री रघुवर धाम हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक ज्योतिर्विद पं. विवेक शास्त्री ने बताया कि श्री रघुवर धाम सनातन धर्म रक्षा सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तथा श्री राम कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कलश यात्रा 6 मार्च 2024 को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी एवं यज्ञ प्रारंभ तथा कथा प्रारंभ 7 मार्च से 13 मार्च तक किया जाएगा वही अवध रत्न सम्मानित अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास देवेंद्र जी महराज दशरथ गद्दी श्रीधाम अयोध्या के मुखारविंद से श्री राम कथा भक्त जनों एवं क्षेत्र वासियों को सुनाई जाएगी। इसी दौरान 10 मार्च 2024 दिन रविवार को संत सम्मेलन महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। जहां देश प्रदेश के संत महात्मा उपस्थित हो रहे हैं जिसमें जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज , पुरुषोत्तम आचार्य जी महराज, आचार्य राज नारायण मिश्र, श्री श्री 108 महंत बाबा बृजमोहन दास, श्री श्री 108 वेंकटेश आचार्य, ज्योतिषाचार्य पं.अंकित पांडे, श्री श्री 108 काशी नरेश आचार्य जी महराज, राष्ट्रीय संत श्रद्धेय श्री बालकृष्ण शास्त्री आशीष जी महराज का आगमन हो रहा है वही हनुमत प्राण प्रतिष्ठा 13 मार्च प्रातः 7:00 बजे की जाएगी वहीं आयोजन कर्ता पं. विवेक शास्त्री ने लोगों से आग्रह करते हुए निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्री राम कथा का रसपान करें और अपने को धन्य करें। यज्ञाचार्य के रूप में डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र प्राचार्य एवं आचार्य पं. आकाश महराज द्वारा यज्ञ संपन्न कराई जाएगी वहीं कार्यक्रम की देखरेख पवन दुबे द्वारा की जा रही है। इस अवसर पर रमाशंकर द्विवेदी, बाबुलनाथ द्विवेदी, ओम प्रकाश, जय प्रकाश, घनश्याम, सियाराम, मनोज, संतोष, नीरज, धीरज, पंकज, शिवम, सुंदरम, सत्यम, बृजेश एवं क्षेत्रवासी आयोजन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।