Jaunpur News:सड़क हादसा:अज्ञात मैजिक की टक्कर से बाईक सवार की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम

मृतक की फाइल फोटो
सड़क हादसा:अज्ञात मैजिक की टक्कर से बाईक सवार की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — थाना क्षेत्र के सरकोंनी हौज में मैजिक की टक्कर से पवन सिंह उम्र लगभग 40 पुत्र तेज बहादुर सिंह उर्फ मगरू निवासी प्रधानपुर की मौत हो गई । पुलिस शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताते है कि पवन अपनी भतीजी को परीक्षा दिलाने जौनपुर गये थे । और वापस आते समय भतीजी को किसी अपने के साथ घर भेज दिए थे । बाद में अकेले बाईक से घर आ रहे थे तभी अनियंत्रित मैजिक पिछे से टक्कर मार दी जिससे पवन की मौत हो गयी । एम्बुलेंस द्वारा उनको हौज के ट्रामा सेंटर में लेकर गये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । ड्राइवर मैजिक छोड़ कर भाग गया था । मैजिक को पुलिस कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है ।