Jaunpur News:सभासदों ने भत्ता बढ़ाने व निधि देने को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन!

Jaunpur News:सभासदों ने भत्ता बढ़ाने व निधि देने को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन!
रिपोर्ट–विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।नगर पालिका परिषद में बोर्ड की बैठक के दौरान सभासदों ने विधायक पंकज पटेल को सभासदों को भी विकास निधि देने तथा मानदेय भत्ता बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौपा।
सभासद सौरभ जायसवाल संटी के नेतृत्व में सभी वाडों के सभासदों ने विधायक पंकज ज्ञापन सौंपा और कहा कि हम कहने को केवल नगर पालिका के सभासद हैं। हम लोगों को किसी भी तरीके की कोई वित्तीय अधिकार नहीं दिया गया है। सभासदों को भी निधि दी जाए जिससे सभासद अपने वार्डों का समुचित विकास कर सके। साथ ही हम लोगों की मानदेय भत्ता भी बढ़ाई जाए। विधायक पंकज पटेल ने आश्वासन देते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए मैं पूरी तरीके से कटिबद्ध हूं और इस मसले को विधान सभा में उठाऊंगा।इस अवसर पर चेयरमैन कपिल मुनि गुप्त, सभासद वीरेंद्र पटेल नीलू, सूर्य लाल जायसवाल,शोएब, दिलीप श्रीवास्तव, रितेश मौर्या, एजाज अहमद, गणेश सभासद, दुर्गावती, सपना चौरसिया व अनिर भूरे आदि लोग मौजूद रहे।