Jaunpur News:सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है–सपा सांसद प्रिया सरोज
जौनपुर।मछली शहर क्षेत्र से नव निर्वाचित प्रथम महिला सांसद प्रिया सरोज ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जबाव में कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ने का मूल कारण सत्तासीन सरकार की गलत नीतियां है।ह।ल ही में नीट परीक्षा से लेकर पुलिस भर्ती तक की परीक्षा पेपर लीक हो जाना भाजपा सरकार की साजिश है।महिलाओ को स्वावलंबी एवम आत्म निर्भर बनाने की दिशा में उन्होंने कहा कि जब तक महिलाए पढ़ लिखकर अपने पैर पर खड़ी नही हो जाती तब तक महिलाओ के साथ अत्याचार एवम शोषण से होता रहेगा इसलिए क्षेत्र की पहली महिला सांसद होने के लिए महिलाओं के शिक्षा स्तर को बढ़ाने हेतु मेरी पहली प्राथमिकता है। भाजपा सरकार के भविष्य के बारे में सांसद ने कहा कि यह सरकार आर एस एस के भरोसे चल रही है जब तक संघ साथ देगा तब तक सरकार चल रही है यह सरकार अपने अंतर्क्लह के कारण ही गिर जायेगी ।सपा नेता सत्यनारायण यादव ने मुफ्तीगंज रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव , एवम गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग किया जिसपर सांसद ने कहा कि लोक सभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को संसद में उठाऊंगी उक्त ट्रेनों के ठहराव का पूरा प्रयास करूंगी ।सीचसी मुफ्तीगंज में एक्सरे एवम अल्ट्रासाउंड जांच की व्यवस्था के बारे में जनता की मांग पर उन्होंने जल्द सीएमओ से बात कर शीघ्र चालू कराने का आश्वासन दिया।
वार्ता के दौरान केराकत विधायक तूफानी सरोज फौजी अनिल यादव, सत्य नारायण यादव ,कृपा शंकर यादव , आदि लोगो की उपस्थित रही।

