Jaunpur news:सरिया लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
सरिया लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
विक्की कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सरिया लादकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई मे पलट गया जिससे चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
स्थानीय थाना क्षेत्र के जयपालपुर निवासी बृजलाल मौर्या (54) सतहरिया स्थित एक फैक्टरी से ट्रैक्टर पर सरिया लादकर जमालपुर गांव जा रहे थे ।
जैसे ही ट्रैक्टर जौनपर रायबरेली नेशनल हाईवे पर नौवादाडी़ गांव के पास पहुंचा अचानक अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। खाई मे पलटते ही बृजलाल ट्रैक्टर के नीचे दब गए।तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े ।
मौके पर पहुंचे लोगो ने किसी तरह उन्हे बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगरा बादशाहपुर ले आए जहां पर डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
इस बाबत थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंची अस्पताल ले गई जहा उन्हे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।