Jaunpur News:सलीम खान बनाये गये बसपा के ज़िला उपाध्यक्ष

सलीम खान बनाये गये बसपा के ज़िला उपाध्यक्ष
रिपोर्ट-हाफिज नियामत
जौनपुर:- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती के निर्देश पर बसपा ज़िला जौनपुर कमेटी का रिव्यु किया गया जिसमें संग्राम भारती को ज़िला अध्यक्ष और नगर के मोहल्ला आदमपुर अकबर निवासी बसपा नेता सलीम खान को ज़िला उपाध्यक्ष बनाया गया इसके अतिरिक्त अन्य पदों पर भी लोगों को ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
आपको बता दें कि सलीम खान की गिनती ज़िले के क़द्दावर नेताओं में की जाती है उन्होंने 2013 से बहुजन समाज पार्टी से अपनी राजनीति सफ़र का आग़ाज़ किया और अबतक वो बसपा के कार्यकर्ता बनकर पार्टी हित में कार्य करते रहे सलीम खान ज़िले के मात्र एकलौते सक्रिय मुस्लिम बसपा नेता हैं
जिसके कारण पार्टी के आला कमान के नेताओं में उनकी काफ़ी इज़्ज़त है। सलीम खान ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ा जहाँ उन्होंने लगभग 30000 से अधिक मत पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
इस अवसर पर सलीम खान ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिस प्रकार मेरे ऊपर विश्वाश जताते हुए मुझे ज़िला उपाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी है मैं बहुजन समाज पार्टी की नीतियों और उसके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा
और अपनी पार्टी को मज़बूती प्रदान करने में विशेष भूमिका निभाउंगा। इस समाचार को सुनते ही शुभचिंतकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई जहाँ श्याम सिंह यादव सासंद जौनपर,संतोष अग्रहरी,अमरजीत गौतम,सुशील सिंह,मज़हर आसिफ़,रामचन्द्र गौतम,साहिल खान,गुफरान शेख़,अज़ीम मास्टर समेत अन्य लोगों ने सलीम खान को बधाई दी।