Jaunpur News:सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मोहा मन

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मोहा मन
रिपोर्ट-विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। सिटी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य और प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजकुमार ऊमरवैश्य (राजू) द्वारा ध्वजारोहण एवं प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन एवं शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को तालियों बजाने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी का दायित्व है कि वह देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाए। इसके लिए मेहनत और समर्पण आवश्यक है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद मिश्रा एवं शिवचंद तिवारी के साथ मिलकर मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कमलेश भार्गव एवं प्रतिभा सिंह ने किया। कार्यक्रम में रंजीत गुप्ता, अभिषेक तिवारी, नीरज मिश्रा, आनंद चौहान, रमेश पटेल, इन्दजीत यादव, अजीत सिंह, प्रभा केसरी, सुभाष मिश्रा, तृप्ति, काजल, शारिबा, जया गुप्ता, सुमन व सतीश सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।