Jaunpur News:सात दिवसीय श्री मद्भभागवत कथा का हुआ आयोजन
Jaunpur News:सात दिवसीय श्री मद्भभागवत कथा का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में पावर हाउस के समीप सात दिवसीय श्री मद्भभागवत कथा का आयोजन गुलाब चन्द गुप्ता ने अपने आवास पर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि में श्रवण कुमार गुप्ता तथा प्रमोद चौबे रहे। कथावाचक आचार्य पंडित महेंद्र नाथ पांडेय ने भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए कथा के चौथे दिन की कथा के प्रसंग में बताया कि एक सन्त थे वे प्रतिदिन एक घर पर माताजी के यहां भीक्षा लेने जाते थे।और उस घर की महिला बड़े खुशी मन से भीक्षा देती थी । एक दिन उसके घर में झगड़ा हो गया । और वह औरत घर में कपड़ा लेकर गोबर में भीगोकर घर को लीप रही थी । उसी समय सन्त जी भीक्षा लेने पहुंचे और आवाज लगाई भीक्षामि देही , तीन बार आवाज लगाने पर भी औरत नहीं सुनी। जब चौथी बार सन्त ने आवाज लगाई तो महिला गुस्से में वही गोबर में भीगा कपड़ा सन्त की तरफ फेंक दी और बोली यह ले लो भीक्षा। सन्त ने उस कपड़े को लिया और आश्रम आकर उस कपड़े को साफ करके सुखाने डाल दिया । तभी एक भक्त एक किलो गाय की देशी घी दे गया । सन्त जी खुश हो गए। बोले इस घी से भगवान को भोग भी लगा लेंगे और दीपक भी जला लेंगे लेकिन घी तो मिल गया बाती नहीं थी । तब सन्त जी ने जो कपड़ा गोबर वाला सुखाने के लिए डाला था। उसे लाए और फाड़कर 108 बाती बनाकर दीपक जला दिए । तब बाती से आवाज आई कि आज मेरा जीवन धन्य हो गया। कल तक हमारा उपयोग गोबर के साथ घर को लिपने पोतने में किया जाता था। और आज भगवान के दीपक में हो रहा है । यही संगत की असर जैसी संगत में रहेंगे वैसा उपयोग होता है। इसलिए अच्छी सँगत में रहना चाहिए।
इस अवसर पर शोभनाथ गुप्ता, जिलाजीत गुप्ता, अशोक गुप्ता, राजेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहकर कथा का रसपान किया।