Jaunpur News:सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने का आरोप,नाराज ग्रामीणों ने सुरेरी थाने के मुख्य गेट के सामने किया शांति ढंग से प्रदर्शन

सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने का आरोप,नाराज ग्रामीणों ने सुरेरी थाने के मुख्य गेट के सामने किया शांति ढंग से प्रदर्शन

सुरेरी(जौनपुर) विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा बासुपुर में बासुपुर बाजार से होकर सरायडीह गांव में जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर गांव के ही रामबचन गुप्ता द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत गांव निवासी पुनवासी मौर्य ने सुरेरी थाने पर की थी। आरोप है की शिकायत करने के बावजूद भी सुरेरी पुलिस अतिक्रमण कार्य को नहीं रोक रही है, जिससे नाराज लगभग 20 की संख्या में ग्रामीण मंगलवार की दोपहर सुरेरी थाने पर पहुंच कर थाने के मुख्य गेट पर शांति ढंग से विरोध प्रदर्शन किए। ग्रामीणों का आरोप है कि 112 नंबर की पुलिस को भी सूचना दी गई थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण करने से रोका था, उसके बावजूद भी अतिक्रमणकारी उक्त सार्वजनिक रास्ते पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत सुरेरी थाने पर भी तहरीर देकर की गई लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने सुरेरी थाने पर मंगलवार के दोपहर शांति ढंग से प्रदर्शन किया। वही ग्रामीणों ने उच्चधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर उक्त मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पुनवासी, इमरान, शाही आलम, सुभाष, मोहम्मद कैफ, शाहनवाज आलम, इरफान अलगू, इसरार, साबिर, आसिफ, इमरान, जाकिर, सहित कई लोग मौजूद रहे। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

About Author

1 thought on “Jaunpur News:सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण करने का आरोप,नाराज ग्रामीणों ने सुरेरी थाने के मुख्य गेट के सामने किया शांति ढंग से प्रदर्शन

  1. Thanks I have just been looking for information about this subject for a long time and yours is the best Ive discovered till now However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update