Jaunpur News:सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट हिंदी का आसान प्रश्न पत्र देखकर छात्रों के खिले चेहरे

इंटरमीडिएट हिंदी का आसान प्रश्न पत्र देखकर छात्रों के खिले चेहरे
रिपोर्ट–विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सोमवार को पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। पहले दिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक इंटरमीडिएट हिंदी विषय का पेपर हुआ। प्रश्न पत्र में आसान प्रश्न पूछे जाने से छात्र- छात्राओं के चेहरे खिले नजर आए।
बुधवार को हाई स्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी।सीबीएसई बोर्ड निरीक्षक अरविंद तिवारी मुंगरा बादशाहपुर के द्विवेदी पैराडाइज में बने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रही। केंद्र व्यवस्थापक मनीष मिश्रा ने बताया सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट में 288 तथा हाई स्कूल में 509 छात्र छात्राएं पंजीकृत है।
हिंदी की परीक्षा में सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज, न्यू आइडियल कान्वेंट स्कूल, सीएसडी इंटरनेशनल, नेशनल एकेडमी व एमकेडी पब्लिक स्कूल मुंगरा बादशाहपुर जौनपुर के छात्र और छात्राएं सम्मिलित हुई। कुल छात्रों की संख्या 266 थी। परीक्षा देने के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते समय छात्रों ने बताया कि हिंदी का पेपर आसान प्रश्न होने के नाते काफी बच्चे समय से पहले प्रश्न पत्र लिख चुके थे।