Jaunpur News:सुरेरी उप निरीक्षक के प्रयास से पिता को मिल पाया खोया हुआ पुत्र,सप्ताह भर पूर्व से घर से गायब हुआ था अर्ध विक्षिप्त युवक
सप्ताह भर पूर्व से घर से गायब हुआ था अर्ध विक्षिप्त युवक।
गायब युवक के पिता ने थाने पर बेटे के खो जाने की, किया था शिकायत।
प्रणवेश मिश्रा
सुरेरी –क्षेत्र के भानपुर गांव के एक अर्धविक्षित युवक घर से कहीं खो गया था। युवक के परिजनों ने सुरेरी थाने पर युवक के गुम होने की किये थे। शिकायत उपनिरीक्षक के प्रयास से खोया युवक हुआ बरामद युवक के परिजनों ने पुलिस की किये सराहना।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी किशोरी लाल गौतम पुत्र मनिलाल गौतम सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर अपने अर्धविक्षिप्त बेटे करिया के गायब हो जाने की शिकायत किए थे। थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा द्वारा शिकायत की जांच क्षेत्र के उपनिरीक्षक रामदुलार पाठक को सौप दी गई। मामला युवक के गायब होने का था जिसे गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक रामदुलार पाठक अपने टीम के साथ गायब युवक की खोज में जुट गए, परिजनों द्वारा आशंका व्यक्त करने वाले स्थान व अन्य स्थानों पर लगातार खोज करते हुए। शुक्रवार को गायब युवक करिया को बरामद कर लिए व करिया के पिता किशोरी लाल गौतम को सू lचना दिए।सूचना पर किशोरी लाल परिजनों संग सुरेरी थाने पहुंचकर अपने बेटे को देख उससे भावुक होकर लिपटकर रोने लगा। तथा पुलिस की सक्रियता की सराहना करते हुए। उपनिरीक्षक रामदुलार पाठक व उनके हमराही आरक्षी अमित कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार को बेटे को खोजकर मिलाने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान भानपुर गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।