Jaunpur News:सुरेरी में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन को असलहे के बट से प्रहार कर किया हजारों की लूट
सुरेरी में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन को असलहे के बट से प्रहार कर किया हजारों की लूट
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में कोठिया बारी के पास अज्ञात पल्सर एवं अपाची बाईक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर बाद एक फाइनेंस कंपनी के सेल्समैन को असलहे की बट से प्रहार कर नगदी समेत कीमती मोबाइल लूट कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन को अपने साथ लेकर बदमाशों की खोजबीन में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में कोठिया बारी के पास बाइक सवार सोनाटा कंपनी फाइनेंस के सेल्समैन सुदेश कुमार मौर्य पुत्र संतोष कुमार मौर्य उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम बबुरा थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर से पल्सर एवं अपाची बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन को सूबेदार के मशीन के सामने रोक लिया और उससे वसूली के पैसे मांगने लगे, नहीं देने पर तमंचे की बट से प्रहार करते हुए घायल कर दिया और उसके पास बैग में रखा 55000 रुपए एवं कीमती एंड्राइड मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। सेल्समैन ने तुरंत 112 पुलिस को घटना की सूचना दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेरी थाना को घटना के विषय में जानकारी दिया जिसके बाद सुरेरी पुलिस भी घटनास्थल पर तुरंत पहुंचकर पीड़ित सेल्समैन को अपने साथ ले लिया आरोप तो यहां तक लगाया जा रहा है कि पुलिस ने सेल्समैन को किसी से भी जानकारी नहीं देने की बात कही इसके बावजूद सेल्समैन ने अपने फाइनेंस मैनेजर से बात कर इसकी जानकारी दिया इसके बाद करीब 2:00 बजे फाइनेंस एरिया मैनेजर राकेश मौर्य ने मीडिया को लूट होने की जानकारी दिया। पुलिस सेल्समैन के साथ बदमाशों की खोजबीन में जुटी हुई है। वहीं सुरेरी पुलिस लूट की घटना होने से इनकार कर रही है।