Jaunpur News:सेवानिवृत्ति पर होमगार्ड जवान को दी गई भावभीनी विदाई
सेवानिवृत्ति पर होमगार्ड जवान को दी गई भावभीनी विदाई
रिपोर्ट–मनोज कुमार सिंह
जलालपुर— थाने पर तैनात होमगार्ड जवान चन्द्रशेखर शर्मा के सेवानिवृत्ति होने पर रविवार को जलालपुर थाना परिसर में प्रदीप दुबे अध्यक्ष होमगार्ड की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ व जलालपुर थानाध्यक्ष घनानन्द त्रिपाठी रहे।इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि इनके साथ कार्य करने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला।हर सरकारी कर्मी के जीवन में यह क्षण आता है। सभी सरकारी कर्मी को कभी न कमी सेवानिवृत्त होना है।फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ ने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन,स्थानांतरण,
सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एक चक्के की तरह घूमती रहती है।इन सभी चक्र से सभी कर्मियों को एक बार गुजरना पड़ता है।इस प्रक्रिया से कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी को आहत होने की जरूरत नही है।इस दौरान फिल्म अमिनेता चन्दन सेठ व थानाध्यक्ष घनानन्द त्रिपाठी ने सबसे पहले सेवानिवृत्ति होमगार्ड जवान को फूल माला,शॉल अंगवस्त्र,साइकिल उपहार देते हुए भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर एसएसआई रामनिवास,एसआई रोहित राज यादव,बृजभूषण उपाध्याय प्लाट्न कमांडर,कृपाशंकर दुबे प्लाटून सहायक कमांडर, सतीश उपाध्याय उपाध्यक्ष, सुनिल मिश्रा संगठन मंत्री,सुशील उपाध्याय संरक्षक,राजेश यादव कोषागार मंत्री,राकेश सिंह,माधव सिंह,सुरेश सिंह,पीयूष सिंह,अखिलेश सिंह,दीपक दुबे,मुहम्मद आजाद,रविन्द्र लाल, चन्द्रशेखर सिंह,सुनील मिश्रा,शिवधनी शर्मा,संतलाल मिश्रा,दलश्रृंगार,अभिषेक दुबे,राजेश यादव,मुन्नीलाल,सुजीत,सतीश,सुशील,राकेश गिरि,सुरेन्द्र यादव सहित थाना के सभी पुलिसकर्मी व होमगार्ड मौजूद रहे।