Jaunpur News:सेवानिवृत्ति हुए प्रधानाचार्य को दी गई भावभिन्नी विदाई

सेवानिवृत्ति हुए प्रधानाचार्य को दी गई भावभिन्नी विदाई
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी : विकास खंड बरसठी के भन्नौर में स्थित श्री गणेश विद्यापीठ इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्ति होने पर विद्यालय परिवार की ओर से दी गई भावभिन्नी विदाई।
प्रधानाचार्य वीरेंद्र श्रीवास्तव के कार्यकाल आज गणेश विद्यापीठ इंटर कालेज से समाप्त हो गया। जिनके विदाई समारोह के अवसर पर विद्यालय परिवार के वरिष्ठ प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने श्री श्रीवास्तव के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम अपने एक विद्यालय परिवार के साथी को आज कार्यकाल पूरा होने पर विदा जरूर कर रहे है। मगर हमारा रिश्ता नहीं बदल रहा वीरेंद्र श्रीवास्तव ने जो विद्यालय की न्यू मजबूत करने के लिए अपने इस विद्यालय के बच्चों को अनुशासन शिक्षा देने का काम किया है, उससे विद्यालय का ही नहीं उन बच्चों का भविष्य उज्जवल हुआ आज प्रधानाचार्य के सेवानिवृत्ति होने पर विद्यालय के प्रबंधक व शिक्षकों ने माला पहनाकर अंग वस्त्र भेट किया और नम आंखों से विदाई किया गया। वही वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मैं इस विद्यालय से विदा हो रहा हु लेकिन सेवानिवृत्ति होने के बाद भी मैं अपने विद्यालय के बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी और विद्यालय परिवार को जहां भी जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा उपस्थित रहूंगा । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जय प्रताप सिंह, निर्मल कुमार त्रिपाठी,विपिन कुमार,शैलेश सिंह,राजकुमार सिंह,रामचंद्र सिंह,सुनील कुमार यादव,संजय सिंह,अजय सिंह,विजय प्रताप सिंह,जिलेदार, रानी सोनकर आदि शिक्षक व क्षेत्र के सम्मानित उपस्थित रहे।