Jaunpur News:स्कूल की बाउंड्री गिरने पर ग्रामीणों ने प्रधान के ऊपर लगाया गंभीर आरोप

स्कूल की बाउंड्री गिरने पर ग्रामीणों ने प्रधान के ऊपर लगाया गंभीर आरोप
रिपोर्ट-निशांत सिंह
बरसठी जौनपुर : क्षेत्र के धनापुर गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री गिरने पर ग्रामीणों ने प्रधान व उनके साथियों के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि के ही कहने पर 2018-19 में तत्कालीन प्रधान के द्वारा बनायीं गयी बाउंड्री को गिराया गया है।
बता दे कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनापुर में तत्कालीन प्रधान रीता देवी पत्नी राम आसरे के द्वारा ग्राम सभा कि जमीन पर लाखों रूपये की लागत से बाउंड्री बनायीं गयी थी जो कि 26 फरवरी 2025 को अज्ञात लोगों के द्वारा बाउंड्री को गिरा दिया गया। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी दर्जनों की संख्या में ग्रामीण राम आसरे व अन्य साथियों के द्वारा थाना पहुंचकर प्रधान पति कृष्ण कुमार यादव,अरुण यादव,रामदास यादव,महेन्द्र प्रसाद यादव, अनिल गौतम व अन्य लोगों के ऊपर थाने में लिखित तहरीर देकर गंभीर आरोप लगाया है राम आसरे का कहना है कि महाशिवरात्रि के दिन प्रधान प्रतिनिधि के कहने पर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा यह बाउंड्री गिराया गयी है जो कि यह 2018-19 में प्रधान के द्वारा बनवाया गया था। वही प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र यादव ने बताया कि यह आरोप बेबुनियाद व निराधार है जबकि बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन गांव में मेला लगता है यह बाउंड्री पहले ही जर्जर हो गयी थी कुछ लोग उसी बाउंड्री पर बैठ गये।इसी वजह से बाउंड्री गिरी है पुलिस हर पहलु से जांच पड़ताल करने में जुट गयी है।