Jaunpur News:स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी, विद्युत विभाग को दी चेतावनी

स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी, विद्युत विभाग को दी चेतावनी

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर), 23 अगस्त।
नगर क्षेत्र में बिना सहमति के घरों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ शनिवार को व्यापारियों, उपभोक्ताओं और सभासदों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता और नगर पंचायत चेयरमैन कपिल मुनि ऊमरवैश्य ने की।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग बिना पूर्व सूचना और सहमति के सही चल रहे पुराने मीटरों को हटाकर जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहा है। जंघई रोड (बैंक रोड मोहल्ला) में जैसे ही स्मार्ट मीटर लगाने की खबर फैली, स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मौके पर हंगामा शुरू हो गया।

बढ़ते विरोध को देखते हुए विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर व्यापारियों और सभासदों ने एसडीओ आलोक उपाध्याय का घेराव किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही को एकतरफा और मनमानी करार दिया गया।

चेयरमैन कपिल मुनि ऊमरवैश्य ने कहा कि, “यदि बिना उपभोक्ताओं की सहमति के स्मार्ट मीटर लगाए गए तो व्यापारी वर्ग आंदोलन करने को बाध्य होगा और जरूरत पड़ी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल भी की जाएगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।”

प्रदर्शन के दौरान यह भी आरोप लगाया गया कि कुछ घरों में पुरुषों के न होने पर महिलाओं से अभद्रता करते हुए जबरन मीटर लगाए गए, और तकनीकी मानकों की भी अनदेखी की गई — जैसे कि मीटरों में आवश्यक केबल (आलमंड केबल) नहीं जोड़ी गई।

इस मौके पर कई गणमान्य नागरिक और सभासद मौजूद रहे, जिनमें सूर्यलाल जायसवाल, विश्वनाथ जायसवाल, अनिल कुमार भूरे, बैजनाथ साहू, रितेश मौर्या, दीपक मोदनवाल, अंशुल चौरसिया, राकेश गुप्ता और अन्य स्थानीय व्यापारी शामिल थे।


🖊️ रिपोर्ट: Hind24TV ब्यूरो, मुंगराबादशाहपुर
📸 फोटो/वीडियो के लिए कृपया संवाददाता से संपर्क करें।


 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update