Jaunpur News:जलियांवाला बाग हत्याकांड के वर्षगांठ पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
हत्याकांड के वर्षगांठ पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
जलियांवाला बाग हत्याकांड की वर्षगांठ के अवसर पर विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के पंचायत भवन सभागार में इस जघन्य हत्याकांड में शहीद हुए लोगों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार की देर शाम ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने अमर बलिदानियों की याद में दो मिनट का मौन रखा । बच्चों ने सम्भाषण शैली में इस घटना पर अपने – अपने विचार प्रस्तुत किये।
ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास कि यह काला दिन जिसमें हजारों की संख्या में देशवासियों को अंग्रेजी हुकूमत ने गोलियों से भून डाला था।
यह दिन बताता है कि आजादी हमें आज किस कीमत पर मिली है और राष्ट्र की एकता हमारे लिये कितनी महत्वपूर्ण है।तत्पश्चात लोगों ने कैडिंल प्रज्ज्वलित किया और भारत माता की जय और देश के बलिदानी अमर रहें के नारे लगाये।
आपको बताते चलें 13 अप्रैल 1919 के ही दिन पंजाब के अमृतसर में रौलट एक्ट के विरोध में जलियांवाला बाग में चल रही एक जनसभा में, जिसमें अन्दर जाने का मात्र संकीर्ण रास्ता था उसे घेर कर जनरल डायर ने निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी करवायी थी जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हजारों की संख्या में लोग मारे गये थे।
चूंकि उस दिन अमृतसर में कर्फ्यू लगा हुआ था अस्पताल बन्द थे।अतः जो घायल भी हुए इलाज़ के अभाव में तड़प तड़प कर दम तोड़ दिये।