Jaunpur News:हत्या में वांछित अभियुक्त के घर पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर किया नोटिस चस्पा

Oplus_131072
हत्या में वांछित अभियुक्त के घर पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर किया नोटिस चस्पा
रिपोर्ट–निशांत सिंह
बरसठी जौनपुर : थाना क्षेत्र के खोईरी ( खरगापुर ) गांव में छः सगे भाइयों में हुए आपसी विवाद के दौरान एक भाई की लाठी डंडे व धार दार हथियार से हुए हत्या के मामले में दर्ज मुकदमे में दो आरोपी फरार चल रहे है।
जिनके घर बरसठी पुलिस ने 82 का तामील कराते हुए जल्द हाजिर न होने पर नोटिस चस्पा किया है। आरोपी प्रदीप शुक्ला व आनंद शुक्ला पुत्र कैलाश नाथ शुक्ला को जल्द हाजिर होने की हिदायत दी गई है। थाना प्रभारी राजेश यादव अपने पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर पहुंच कर डुगडुगी बजवाकर गांव वालों के समकक्ष नोटिस चस्पा किया है।