Jaunpur News:हनुमानजी मन्दिर में कन्या पूजन, 201 कन्याओं को कराया गया भोजन

- हनुमानजी मन्दिर में कन्या पूजन, 201 कन्याओं को कराया गया भोजन
जौनपुर।रामनवमी पर रामपुर विकास खंड के आशानन्दपुर गांव में स्थित हनुमानजी मन्दिर में कन्या पूजन किया गया
जहां 201कन्याओं का पूजन किया गया।इस दौरान गांव के ही समाजसेवी प्रभात तिवारी द्वारा कन्याओं के चरण धोकर, तिलक लगाकर उन्हें चुनरी ओढ़ाई गई,साथ में सभी कन्याओं को चांदी का सिक्का दिया गया।
समाजसेवी प्रभात तिवारी ने कहा कि शारदीय या चैत्र नवरात्रि के अवसर पर हनुमानजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.
जिसमें क्षेत्र के सभी हिस्सों से श्रृद्धालु पहुंचते हैं. इस बार 201 कन्याओं का पूजन करके उन्हे भोजन करवाया गया है।