Jaunpur News:हरिओम डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, दूध और पनीर के नमूने लिए गए, मचा हड़कंप

हरिओम डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, दूध और पनीर के नमूने लिए गए, मचा हड़कंप
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी मछलीशहर विनोद कुमार यादव ने मुंगराबादशाहपुर नगर के बैंक रोड स्थित हरिओम डेयरी पर छापेमारी की। इस दौरान डेयरी में रखे गए दूध एवं पनीर के नमूने एकत्र किए गए और प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए।
छापेमारी की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली और मौके से निकल गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नगर की कुछ डेयरियों पर सिंथेटिक दूध और मिलावटी दुग्ध उत्पादों की बिक्री हो रही है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चेतावनी दी कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशन में पूरे जिले में मिलावटखोरी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। विभाग उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है।