Jaunpur News – इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम का हुआ उद्घाटन

Report – Manoj Kumar Singh
केराकत — क्षेत्र में इलेक्ट्रिक स्कूटी काइनेटिक ग्रीन के शोरूम एमडी ऑटोमोबाइल का बाईपास रोड केराकत में भव्य उद्घाटन हुआ । इलेक्ट्रिक स्कूटी के एजेंसी का उद्घाटनकर्ता के रूप में मौजूद कुटीर संस्थान चक्के के व्यवस्थापक डॉ .अजयेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि यह नूतन प्रयोग है, इंधन की महगाई और उसकी सीमित उपलब्धता के साथ पर्यावरण के महत्व को दृष्टिगत रखते हुवे
अब इलेक्ट्रिक साधनों के प्रयोग आवश्यकता ही नहीं बल्कि अपरिहार्यता भी महसूस की जा सकती है।संचालक कर रहे सुंदरम दुबे ने बताया की यह इलेक्ट्रिक स्कूटी 3 घंटे के चार्ज में 100 किलोमीटर का माइलेज देती है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रमोद मिश्र रहे। उक्त अवसर पर आशीष मिश्र श्री राम स्टील , अनुराग पांडेय ,दुर्गा प्रसाद ,प्रिंस सिंह राहुल पाठक आदि मौजूद रहे।
उद्घाटन में मौजूद मुख्य अतिथि प्रबंधक डा. अजयेन्द्र दूबे