Jaunpur News : मड़ियाहूं कोतवाली में गिरा विशालकाय बरगद का पेड़ क्षेत्राधिकारी की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त।

मड़ियाहूं कोतवाली में गिरा विशालकाय बरगद का पेड़ क्षेत्राधिकारी की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त।
जौनपुर जिले के मडियाहूं कोतवाली में बीती रात भारी बारिश के चलते कोतवाली में स्थित बरगद का विशालकाय पेड़ जड़ से उखड़कर गिर जाने से उसके नीचे खड़ी क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं का गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग रहा की गाड़ी के अंदर कोई व्यक्ति नहीं था नहीं तो बड़ी हादसा होने से कोई रोक नहीं सकता था।
बताते हैं कि रात में क्षेत्राधिकार गिरेंद्र कुमार सिंह का ड्राइवर विजय यादव कहीं से सीओ साहब के साथ लौट कर आया। उन्हें अपनी आवास पर छोड़ने के बाद प्रतिदिन की भांति बोलोरो गाड़ी को कोतवाली परिसर में विशालकाय बरगद के नीचे खड़ी कर दिया और खुद सोने चला गया। रात भर मूसलाधार बारिश होने के चलते बरगद का विशालकाय पेड़ बोलोरो के ऊपर जड़ से उखड़कर आ गिरा। जिससे बोलेरो का बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज के साथ जब सोमवार की सुबह 5:00 बजे बरगद का विशालकाय पेड़ क्षेत्राधिकारी के बोलोरो के ऊपर गिर रहा था तो पुलिस वाले दूर से ही देखकर हाथ मलते रह गए और देखते ही देखते हरहराकर बरगद का पेड़ गिरकर काफी नुकसान कर गया। पुलिस सूत्रों की माना जाए तो ड्राइवर कभी-कभी देर से आने के कारण गाड़ी में ही सो जाता था संयोग रहा कि रविवार की रात वह गाड़ी में नहीं सोया नहीं तो बड़ी घटना होने से कोई रोक नहीं पाता।