Jaunpur News : रामपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत,चौकी पर पहुंची मायके वालों ने किया हंगामा

  • रामपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत,चौकी पर पहुंची मायके वालों ने किया हंगामा

जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के बंजारी गांव में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने टिनशेड में लगे बल्ली के कड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का वीडियो बनाते हुए शव को फांसी से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। इसके बाद मायके से पहुंचे महिला परिजनों ने जमालापुर चौकी पर पहुंचकर घंटों हंगामा किया। किसी तरह समझाने को जाने के बाद भी 11:00 बजे तक महिलाएं पुलिस चौकी पर बैठी रही।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमालापुर चौकी क्षेत्र के बंजारी मनापुर गांव में गौतम सरोज की पत्नी रूबीना सरोज बीती रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी एवं बच्चे अलग-अलग खाट पर टिनसेड के अंदर बने घर में सो गए। रात करीब 3:00 बजे पति गौतम सरोज को पेशाब लगी तो वह उठा तो पत्नी टिनशेड में लगे बल्ली में पीली साड़ी से फांसी से लटक रही थी। इसके बाद शोरगुल मचाने के बाद आसपास के लोग भी जुटे। किसी ने सूचना पुलिस और मृतक विवाहिता रूबीना के मायके दिया। सूचना पाकर मौके पर तुरंत इंस्पेक्टर देवानंद रजक फोर्स के साथ पहुंचे और कानूनी लिखा पढ़ी के बाद शव को फांसी से उतारते हुए मोर्चरी हाउस पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
उधर विवाहिता मृतका रबीना सरोज के मायके भदोही जनपद के भगवानपुर कन्हेरी गांव की मृतका की मां इसरावती देवी एक बोलोरो भरकर महिलाएं लेकर ससुराल पहुंची। वहां अपनी बेटी को नहीं पाकर वह जमालापुर चौकी पर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में जाने की बात बताई। इसके बाद इंस्पेक्टर देवानंद रजक पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम लेकर घटना की जांच करने के लिए जमालापुर चौकी आएं और महिलाओं को जांच में सहयोग करने की बात कही, लेकिन महिलाएं मृतका के बाडी जमालापुर लाने की बात करते हुए हंगामा करती रही। बाद में फारेंसिंक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी जांच किया। पुलिस टीम और गांव के पूर्व प्रधान ने महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं 11:00 बजे तक जमालापुर चौकी पर बैठी रही और पुलिस से कहती रही की जब तक बॉडी वापस नहीं आएगी तब तक हम लोग नहीं जाएंगे फिलहाल पुलिस महिलाओं को बाडी तक पहुंचाने के लिए अपनी खुद की गाड़ी देने के लिए भी तैयार थे।
मृतका की शादी लगभग नौ वर्ष पूर्व हुआ था। रुबीना सरोज की दो पुत्री सृष्टि 6 वर्ष और इच्छा 5 वर्ष की है।
घटना के संबंध में परिजनों की माना जाए तो मृतका रुबीना सरोज प्रतिदिन रात में अपने पति की मोबाइल लेकर टिकटोक देखने की आदी थी। गुरुवार की रात 8:00 बजे पति गौतम सरोज ट्रैक्टर चलाने का काम करता था वह ट्रैक्टर खड़ी कर घर आया और खाना खाकर सो रहा था तभी पत्नी थी पहुंच गई और मोबाइल टिकटोक देखने के लिए मांग किया जिस पर पति ने कहा कि बिजली का संकट है मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा है इसलिए आज टिक-टाक ना देखें। इसके बाद वह नाराज हो गई और बगल खाट पर ही सो गई। दूसरे दिन पति को आत्महत्या जैसी घटना देखने को मिली।
मृतका के पति की माना जाए तो बीते 6 जुलाई को उसके माता की तेरहवीं थी जिसमें मृतका टिनशेड वाले घर को बंद कर फांसी लगाने का प्रयास किया था उस समय मेहमानों के रहने और उनके हस्तक्षेप करने के बाद वह घर से बाहर निकली थी और धमकी भी दिया था बाद में मेरी मौत देखना पड़ेगा। जिसकी सूचना उसके पिता को मोबाइल फोन से दिया था। मृतका के पिता शहर मुंबई में रोजी-रोटी के सिलसिले में घटना के दिन भी मौजूद है। बेटी की मौत की सूचना मिलने पर हवाई जहाज से शुक्रवार की शाम तक आने की संभावना बताई जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update