Jaunpur News : अवैध संबंध बना संजू की मौत की वजह, बिजली ठेकेदार ने की थी निर्मम हत्या

अवैध संबंध बना संजू की मौत की वजह, बिजली ठेकेदार ने की थी निर्मम हत्या

विद्युतीकरण के दौरान बना संबंध, जब बढ़ी डिमांड तो कर दी हत्या

जौनपुर।
बदलापुर पुलिस ने सुजानगंज थाना क्षेत्र के भीलमपुर गांव में हुई संजू देवी की हत्या का खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने आरोपी वेद प्रकाश सिंह उर्फ टिंकू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पेशे से बिजली ठेकेदार है और मृतका से उसका दो वर्षों से अवैध संबंध था। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त ईंट और अन्य साक्ष्य बरामद हुए हैं।

ऐसे हुआ पर्दाफाश

शनिवार देर रात एक बजे मुखबिर की सूचना पर बदलापुर पुलिस ने सरोखनपुर अंडरपास के पास से आरोपी वेद प्रकाश सिंह को धर दबोचा। गिरफ्तारी के समय वह किसी का इंतजार कर रहा था। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

विद्युतीकरण के दौरान जुड़ा संबंध

एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी वेद प्रकाश गांव में बिजली के खंभे और तार लगाने का ठेका लेकर आया था। उसी दौरान अच्छेलाल की पत्नी संजू देवी से जान-पहचान हुई, जब अच्छेलाल एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। इस परिस्थिति का फायदा उठाकर वेद प्रकाश ने संजू से अवैध संबंध बना लिए।

ब्लैकमेलिंग बनी मौत की वजह

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह संजू को पैसे देता था, कभी नकद तो कभी उसके पति के यूपीआई खाते में। लेकिन बीते कुछ समय से संजू का दबाव बढ़ने लगा था। वह उसकी पत्नी की तरह रहने की जिद कर रही थी और 5 लाख रुपये की भी मांग कर रही थी। इससे तंग आकर आरोपी ने हत्या की साजिश रची।

ऐसे दी गई मौत की सजा

28 अगस्त को संजू देवी प्रयागराज से अपने पति की दवा लेकर लौट रही थी। लौटते समय वेद प्रकाश ने उसे बदलापुर बुला लिया। वहां से वह अपने साथी सोनू काका उर्फ निलेश चतुर्वेदी की मोटरसाइकिल लेकर संजू को छोड़ने जा रहा था, लेकिन रास्ते में संजू ने हंगामा किया और मोटरसाइकिल से कूद गई।

विवाद बढ़ने पर आरोपी ने संजू को सड़क किनारे मकान के बरामदे में ले जाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई। गुस्से में उसने पहले दो घूंसे मारे और फिर ईंट से सिर पर वार कर दिया। जब संजू बेहोश हो गई, तो उसे पास के गड्ढे में फेंककर पानी में डुबा दिया।

फरार होने की फिराक में था आरोपी

हत्या के बाद आरोपी ने अपने दोस्त की बाइक से घटनास्थल से भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की सतर्कता और मुखबिर की सूचना के चलते वह ज्यादा दूर नहीं जा सका। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, कांस्टेबल इन्द्रराज विश्वकर्मा और अशोक यादव की सराहनीय भूमिका रही।

SP का बयान

एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने कहा,

“मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तेज़ी से जांच की गई। अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोर सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update