Jaunpur News : उमरवैश्य समाज के सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए तेरह जोड़े
उमरवैश्य समाज के सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए तेरह जोड़े
मुंगराबादशाहपुर में सम्पन्न हुआ सामूहिक विवाह समारोह
रिपोर्ट–विक्की गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर।अखिल भारतीय उमरवैश्य समाज द्वारा शनिवार को मुंगराबादशाहपुर के सृष्टि पैलेस में आयोजित तृतीय सामूहिक विवाह समारोह के में उमरवैश्य स्वजातीय समाज के 13 जोड़ो का सामूहिक विवाह विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।
स्वजातीय समाज के पूर्व से तय किए गए 13 दूल्हों की बारात नगर के प्रमुख मार्ग से शनिवार को दिन में करीब साढे बारह बजे अलग अलग रथों बैण्डबाजे ,आतिशबाजी के साथ धूमधाम से निकलकर नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए सृष्टि पैलेस पहुँची।द्वार पर अगवानी करते हुए उमरवैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि उमरवैश्य, आलोक कुमार गुप्ता पिंटू जगदीश प्रसाद उमरवैश्य , सामूहिक विवाह के संयोजक संगम लाल उमरवैश्य , राजकुमार नेता , विनोद उमर वैश्य, महामंत्री श्याम धर उमर वैश्य, राष्ट्रीय मंत्री डा 0 राकेश कुमार, राज कुमार समेत नगर एवं क्षेत्र के बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने बारात की अगवानी करते हुए भव्य स्वागत किया ।
इसके पूर्व बारातियों को नगरवासियों ने कई स्थानों पर जलपान कराया गया और महिलाओं ने अपने घरों की छतों से पुष्पवर्षा कर बारात का भव्य स्वागत किया । बारात पहुँचने पर मंच पर साममूहिक रूप से नवयुगलों ने एक दूजे को जयमाल डालने के पश्चात देश के विभिन्न प्रान्तों एवं स्थानों से आए उमरवैश्य समाज के लोगों ने नवयुगलों को उपहार भेंट कर उन्हें आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस दौरान वैदिक आचार्यो के साथ ही गायत्री परिवार के आचार्यों द्वारा सामूहिक रूप से द्वारचार की रश्म पूरी कराई गई।इस दौरान अजय डॉली , विपिन साक्षी , स्वतंत्र शिवानी, अमित नीतू , प्रभु तमन्ना , दिनेश रेशमी , रमेश अंतिमा , राहुल लक्ष्मी , दीपक खुशबू , प्रिंस पायल , संदीप खुशबू , रोहित सौम्या , बद्री शैलजा ने समस्त मौजूद गणमान्य जनों के समक्ष अग्नि को साक्षी मानकर विवाह मण्डप में एकदूजे संग सात फेरे लिए और बड़ो से आशीर्वचन प्राप्त किया । इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन का क्षेत्र में होना काफी गर्व की बात है। इसको प्रत्येक वर्ष आयोजित कर उमरवैश्य समाज बधाई का पात्र हैं । एक दूजे के हुए नवयुगलों को मेरा आशिर्वाद सदैव उनके साथ है। उनके उज्ज्वल भविष्य की मैं ईश्वर से कामना करती हूं। तत्पश्चात मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह समारोह से जहा क्षेत्र का नाम ऊंचा होता है वही उमर वैश्य समाज ऐसे आयोजन कर सराहना का पत्र है। नवयुगलों को मेरा हमेशा आशिर्वाद है।
इस दौरान वैवाहिक कार्यक्रम के चलते कटरा मार्ग का नजारा मेले सरीखे लोगो को प्रतीत हो रहा था। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि उमरवैश्य , महामन्त्री श्यामधर एडवोकेट , आलोक गुप्ता पिंटू जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार , जिला मंत्री अशोक कुमार, जिला मीडिया प्रभारी संदीप उमर वैश्य, राजकुमार राजू , तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र, सामूहिक विवाह के संयोजक संगम लाल उमर वैश्य, राजेश गुप्त ,सचिन मीरगंज ,राजकुमार गुप्त, सोनिया गुप्ता, पूजा उमरवैश्य, सीमा,नीलम, वन्दना, प्रीति, आरती, प्रिया,रेखा समेत अनेक गणमान्य जनों ने सहयोग प्रदान किया।थानाध्यक्ष संजय वर्मा समेत पुलिस फोर्स भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वामित्र गुप्ता, राजीव गुप्ता व राजकुमार नेता ने किया।