Jaunpur News – करियांव मीरगंज 8 वर्षीय चंदन सिंह के सुपुत्र अंश सिंह की तालाब के 6 फिट गड्ढे में डूबने से हुई मौत–
Report – जज सिंह अन्ना
जौनपुर जनपद के मछली शहर ब्लाक के करियावं मीरगंज गांव में उस समय अचानक मातम छा गया जब लालजी सिंह के भाई पप्पू सिंह की बारात बनारस गई थी बारात से लौटने के बाद सुबह करियांव गांव में घर के पीछे 100मी की दूरी पर बच्चे तालाब के किनारे खेलने चले गए बच्चे अचानक गेंद खेलते समय गेंद तालाब के गड्ढे में चला गया जिसको अंश सिंह निकालने की कोशिश किया लेकिन 6 फीट पानी होने की वजह से अंश उसी गड्ढे में सर के बल फिसल गया और उसकी मौत उसी समय हो गई
3 घंटे बाद लगभग 3:00 बजे घर वाले जब उसको खोजने लगे कि अंश नहीं दिखाई पड़ रहा है तो गांव के बच्चों से पूछा तो बच्चों ने कहा कि हम लोगों के साथ अंश तालाब किनारे गेद खेल रहे थे जब तालाब के किनारे घरवाले खोजने गए तो देखा कि चंदन का पैर तालाब किनारे गड्ढे में दिखाई पड़ रहा है तालाब में से निकलते ही अंश की मृत्यु हो चुकी थी लेकिन सीएचसी में ले जाने पर उसे मृत घोषित किया गया
इस तरह राम जी सिंह के पुत्र चंदन सिंह का एकमात्र पुत्र अंश सिंह आज हाथ से चंदन सिंह के फिसल गया और चंदन सिंह का पूरा परिवार बिलख बिलख कर अंश सिंह के लिए तड़प रहा है ।गांव देश वाले आकर के परिवार को सांत्वना प्रदान कर रहे हैं लेकिन अंश 8 वर्ष का था
सुडौल गोरा चेहरा लंबा कद का ऐसा लगता था कि वह 14 वर्ष का है रामजी सिंह चंदन सिंह पूरा परिवार मुंबई में रहता है शादी की वजह से 5 वर्ष बाद यह अंश नाम का लड़का अपने गांव आया हुआ था । चंदन सिंह को एक लड़का अंश सिंह और एक पुत्री थी ।